अगस्त 7, 2024 2:55 अपराह्न | Government of India | PM Skill Development

printer

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत अब तक 1 करोड़ 48 लाख उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया जा चुका है: सरकार

 
 

सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत अब तक 1 करोड़ 48 लाख उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। यह योजना देशभर में युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देने के लिए वर्ष-2015 में शुरू की गई थी। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण से इन उम्मीदवारों को रोजगार पाने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के चौथे चरण के अंतर्गत, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, परिधान, कृषि और लॉजिस्टिक युवाओं के सबसे पसंदीदा क्षेत्र हैं।