गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड के महेशलिट्टी गांव में सिकल सेल बीमारी के तीन मरीज पाए गए हैं। गोड्डा जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूलों और कॉलेजों में भी सिकल सेल की जांच की जा रही है. खून का नमूना लेकर सिकल सेल एनीमिया की जांच होती है। गोड्डा के अधिकारी डॉ आर के पासवान ने बताया कि अब तक एक हजार दो सौ छप्पन (1256) लोगों की जांच की गई है जिसमें महेशलिट्टी के एक ही परिवार के तीन लोग सिकल सेल से पॉजिटिव पाए गए।
Site Admin | जून 20, 2024 3:39 अपराह्न | jharkhand news | RANCHI NEWS TODAY
गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड के महेशलिट्टी गांव में सिकल सेल बीमारी के तीन मरीज पाए गए
