आतंकी संगठन की ओर से अयोध्या के श्रीराम मंदिर को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की सुरक्षा में भी इजाफा किया गया है। एसएसपी राज करण नय्यर ने आज महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने आतंकी संगठन की धमकी पर सीधे तौर पर टिप्पणी नहीं की, लेकिन उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम की सुरक्षा व्यवस्था को अलग-अलग क्षेत्रों में बांटा गया है। सुरक्षाकर्मियों को अलग-अलग जोन में तैनात करने के अलावा वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में टीमें गठित की गई हैं। इसके अलावा सीसीटीवी के जरिए पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है। वहीं, राम जन्मभूमि परिसर में तैनात अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है।
Site Admin | जून 14, 2024 9:22 अपराह्न | AYODHYA NEWS | Ayodhya security increased | lucknow news | Shri Ram temple | UP NEWS
अयोध्या के श्रीराम मंदिर को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई
