मध्य रेलवे ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि पर पदोन्नति दी है। रेलवे के महाप्रबंधक ने कल स्वप्निल कुसाले के लिये पहली आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन की मंजूरी दी। पदोन्नति के बाद, वह ग्रुप-सी से ग्रुप-बी राजपत्रित कैडर में आ जायेंगे। वर्तमान में स्वप्निल कुसाले मध्य रेलवे के पुणे डिविजन में टिकट निरीक्षक पद पर कार्यरत हैं।
Site Admin | अगस्त 2, 2024 1:11 अपराह्न | Paris Olympic | swapnil kusale
पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को मध्य रेलवे ने दिया ईनाम, उत्कृष्ट उपलब्धि पर दी पदोन्नति