नवम्बर 27, 2024 7:57 अपराह्न

printer

महाराष्‍ट्र में सरकार-गठन की चर्चा के बीच शिवसेना-सांसदों ने नई दिल्ली में अमित शाह से भेंट की

महाराष्‍ट्र में सरकार गठन की चर्चा के बीच शिवसेना सांसदों ने आज नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बैठक के बाद केन्‍द्रीय मंत्री और शिवसेना नेता प्रताप राव जाधव ने मीडिया से कहा कि सभी सांसद श्री शाह से मिले और महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्‍हें धन्‍यवाद दिया।

 

हालांकि श्री जाधव ने कहा कि बैठक के दौरान महाराष्‍ट्र में सरकार गठन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और महायुति नेताओं का जो भी निर्णय होगा उसे स्‍वीकार कर लिया जायेगा।