मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 17, 2024 7:24 अपराह्न | IMD weather

printer

उत्तरी-भारत में अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी की आशंका

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी की आशंका व्‍यक्‍त की है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि उत्तर पश्चिम भारत की ओर से आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से, भीषण गर्मी की स्थिति धीरे-धीरे कम हो जाएगी। जम्मू-कश्मीर, उत्तरी मध्य प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश, राजस्थान, विदर्भ और गांगेय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में भी भीषण गर्मी होने की संभावना है।

 

    दूसरी ओर, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम-मेघालय में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। अगले पांच दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।