रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने कल फोन पर बातचीत की और पश्चिम एशिया घटनाक्रम विशेष रूप से गजा की स्थिति पर विचार-विमर्श किया। ईरान के परमाणु कार्यक्रम और सीरिया में घटनाओं को लेकर भी बातचीत हुई। रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दोनों नेताओं ने गज़ा पट्टी में संघर्ष विराम समझौते को लागू करने और नज़र बंद लोगों की रिहाई पर भी विचार-विमर्श किया।
संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी मिशन के इर्द-गिर्द बढ़ी कूटनीतिक गतिविधियों के बाद दोनों नेताओं की फोन पर बात हुई है। अमरीकी मिशन ने इस हफ़्ते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 20-सूत्रीय गाजा योजना को शामिल करते हुए एक मसौदा प्रस्ताव का समर्थन करने का औपचारिक आग्रह किया था।