राज्य के पुलिस कार्मिकों के लिए आवासीय भवन बनाने के लिए सौ करोड़ रुपए की राशि आवंटित की जाएगी। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह घोषणा की है। देहरादून की पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के पौष्टिक आहार भत्ते में में सरकार 100 रूपये की बढोतरी करेगी। इसके अलावा विभाग में कार्यरत निरीक्षकों और सहायक उप निरीक्षकों के वर्दी भत्ते में तीन हजार 500 रूपये की वृद्धि की जायेगी। मुख्यमंत्री ने नौ हजार फीट से अधिक ऊँचाई पर तैनात पुलिस और एस.डी.आर.एफ. कर्मियों को दिए जा रहे उच्च तुंगता भत्ता 200 रूपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 300 रूपये प्रतिदिन करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी राज्य की पुलिस व्यवस्था उस राज्य की सुरक्षा और समृद्धि का एक अभिन्न स्तम्भ है।
Site Admin | अक्टूबर 21, 2024 6:07 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS
उत्तराखंड में पुलिस कर्मियों के आवासीय भवन निर्माण के लिए मिलेंगे 100 करोड़
