छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रहे 27वें अखिल भारतीय वन खेलकूद महोत्सव के दूसरे दिन आज विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कल केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने वर्चुअल शुभकामना संदेश में कहा कि वनों के संरक्षण में वनकर्मियों की अहम भूमिका होती है। अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में वनबल के कर्मचारी हिस्सा लेते है। वनकर्मियों के लिए खेलों का विशेष महत्व है। इससे एकाग्रता, साहस और टीम भावना से कार्य करने में मदद मिलती है।
शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय थे। इस अवसर पर बिहार के वन मंत्री डॉक्टर प्रेमकुमार भी उपस्थित थे। समारोह में विशेष रूप से उपस्थित अंतर्राष्ट्रीय टी-ट्वेंटी के भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने छत्तीसगढ़ में वनों के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
गौरतलब है कि सत्ताईसवीं ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट के तहत छब्बीस खेलों की स्पर्धाएं हो रही हैं। इसमें देशभर से करीब तीन हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता बीस अक्टूबर तक चलेगी।