जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर सहित मैदानी इलाकों में कल देर शाम से बारिश हो रही है, जिससे समूचे कश्मीर क्षेत्र में सूखे से राहत मिलेगी। गुलमर्ग और आसपास के इलाकों में और घाटी के अन्य हिस्सों में ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई। इससे दिन का तापमान कई डिग्री नीचे आ गया है। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी या बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। 
अधिकारियों ने यात्रियों और पर्यटकों को राष्ट्रीय राजमार्ग और पर्यटन स्थलों के लिए अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले श्रीनगर और जम्मू में यातायात नियंत्रण इकाइयों से संपर्क करने की सलाह दी है।