पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बस्तर के जगदलपुर में स्थित अमर वाटिका परिसर में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित शहीद परेड कार्यक्रम में बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने शहीदों के नाम का वाचन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप, महापौर सफिरा साहू, कमिश्नर डोमन सिंह, कलेक्टर हरीश एस., और पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा सहित वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया।
Site Admin | अक्टूबर 21, 2024 7:53 अपराह्न | Chhattisgarh news | Police Memorial Day
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यक्रम का आयोजन
