मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी धनवंतरी जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर कल नई दिल्‍ली में स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र की विभिन्‍न परियोजनाओं का शुभारम्‍भ और शिलान्‍यास करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी धनवंतरी जयंती और नौवें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर कल नई दिल्‍ली में स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र की विभिन्‍न परियोजनाओं का शुभारम्‍भ और शिलान्‍यास करेंगे। इन पर लगभग 12 हजार 8 सौ 50 करोड रूपये की लागत आयेगी। श्री मोदी, आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना को और विस्‍तार देते हुए 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के सभी वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य कवरेज का दायरा बढायेंगे। इससे सभी आय वर्ग के वरिष्‍ठ नागरिक लाभान्वित होंगे।

 

स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के बुनियादी ढांचे को मजबूती देते हुए प्रधानमंत्री विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थानों का शुभारम्‍भ और शिलान्‍यास करेंगे। वे मध्‍यप्रदेश के मंदसौर, नीमच और सिवनी में तीन चिकित्‍सा महाविद्यालयों का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, पश्चिम बंगाल के कल्‍याणी, बिहार में पटना, उत्‍तरप्रदेश में गोरखपुर, मध्‍यप्रदेश में भोपाल, असम में गुवाहाटी और नई दिल्‍ली में विभिन्‍न अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थानों में चिकित्‍सा सेवा के विस्‍तार और एक जन औषधि केन्‍द्र का भी शुभारम्‍भ करेंगे।

    इसके अतिरिक्‍त प्रधानमंत्री मध्‍यप्रदेश में शिवपुरी, रतलाम, खंडवा, राजगढ और मंदसौर में पांच नर्सिंग कॉलेजों की आधारशिला भी रखेंगे। वे हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मणिपुर, तमिलनाडु और राजस्‍थान में आयुष्‍मान भारत स्‍वास्‍थ्‍य बुनियादी ढांचा मिशन के तहत 21 गहन देखभाल केन्‍द्रों का भी शिलान्‍यास करेंगे।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला