जून 22, 2024 1:11 अपराह्न | Bangladesh | India | narendra modi | Sheikh Hasina

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ वार्ता

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की शेख हसीना के साथ बातचीत की। आज दोनों देश विभिन्न क्षेत्रों में कुछ समझौतों पर भी हस्ताक्षर करेंगे।

 

इससे पहले शेख हसीना ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी।

    

शेख हसीना भारत की दो दिवसीय यात्रा पर कल नई दिल्ली पहुंचीं। विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कल शाम उनके साथ मुलाकात की। बैठक के बाद जयशंकर ने कहा कि शेख हसीना की  यात्रा दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को रेखांकित करती है।

    

हमारे संवाददाता ने बताया है कि बांग्लादेश, भारत की पड़ोस प्रथम नीति का एक प्रमुख घटक है। दोनों देशों के बीच व्यापार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, वाणिज्य, सुरक्षा, ऊर्जा और रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढा है। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला