मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 7, 2025 8:53 पूर्वाह्न | Gujarat | PM Narendra Modi

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज से गुजरात, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव के दो दिन के दौरे पर रहेंगे

 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दादरा तथा नगर हवेली और दमण-दीव की दो दिन की यात्रा पर जाएंगे। श्री मोदी गुजरात के सूरत और नवसारी तथा दमण के सिलवासा में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री आज सवेरे दादरा और नगर हवेली के सिलवासा में दो हजार पांच सौ 87 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। श्री मोदी सिलवासा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
 
 
सूरत में प्रधानमंत्री सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ करेंगे। सूरत में लगभग दो लाख लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत लाभ मिलेगा। श्री मोदी नवसारी में कल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री पच्‍चीस हजार से अधिक स्व-सहायता समूहों की ढाई लाख महिलाओं को 450 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि प्रदान करेंगे।