मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 9, 2024 7:58 पूर्वाह्न | Election | Jharkhand | Maharashtra | Modi

printer

महाराष्ट्र के अकोला और नांदेड़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

महाराष्‍ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। विभिन्‍न राजनीतिक दलों के वरिष्‍ठ नेता कईं रैलियां और रोड-शो कर रहे हैं।

 

    भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज महाराष्ट्र के अकोला और नांदेड़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, भारतीय जनता पार्टी के नेता और उप-मुख्‍यंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस तथा अन्‍य नेता प्रधानमंत्री की रैलियों में शामिल होंगे।

 

    राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्‍यक्ष अजीत पवार पुणे, सांगली और सतारा में प्रचार करेंगे। वहीं, दूसरी और कांग्रेस के रष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे नागपुर में चुनावी सभा को सम्‍बोधित करेंगे। राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद गुट के अध्‍यक्ष शरद पवार बीड़ में चुनाव प्रचार करेंगे। अन्‍य विपक्षी नेता भी राज्‍य के विभिन्‍न जिलों में प्रचार कर रहे करेंगे।

 

    महाराष्‍ट्र में दो सौ 88 सीटों वाली विधानसभा के लिए इस महीने की 20 तारीख को मतदान होगा।

 

    झारखंड में 81 सदस्‍यों की विधानसभा के लिए दो चरणों में इस महीने की 13 और 20 तारीख को वोट डाले जाएंगे। पहले चरण के मतदान की तारीख निकट आने के साथ ही चुनाव प्रचार में तेजी आती जा रही है।

 

    भारतीय जनता पार्टी के नेता और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज झारखंड के जमशेदपुर में छतरपुर, हजारीबाग और पोटका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वे जमशेदपुर में रोड-शॉ भी करेंगे।

 

    दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज धनबाद जिले में बागमारा विधानसभा सीट और पूर्वी सिंहभूम जिले में जमशेदपुर निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे। झारखंड मुक्तिमोर्चा के वरिष्‍ठ नेता और मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन रांची, खरसवा और मान्‍डर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अनेक सभाओं को संबोधित करेंगे।

 

राष्‍ट्रीय जनता दल, ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन और वामपंथी दलों के नेता भी राज्‍य के विभिन्‍न भागों में चुनाव रैलियों को संबोधित करेंगे।

 

दोनों राज्‍यों में मतों की गिनती इस महीने की 23 तारीख को की जाएगी।