प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड को पूरे वर्ष पर्यटन का केंद्र बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। आज उत्तरकाशी में हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य में शीतकालीन पर्यटन के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि अब राज्य में पूरे वर्ष पर्यटन का मौसम रहेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि शीतकाल के दौरान राज्य का प्राकृतिक सौंदर्य अपने चरम पर होता है लेकिन उसी समय होटल और होम स्टे खाली रहते हैं। इस स्थिति को बदलने की जरूरत है।
राज्य में पर्यटन से जुड़े मूलभूत ढांचे के विकास का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने चार धाम सड़क परियोजना और रोपवे परियोजनाओं का उल्लेख किया1 उन्होंने उम्मीद जताई की गौरीकुंड-केदारनाथ और गोविंदघाट-हेमकुंड रोपवे परियोजनाओं से यात्रियों को बहुत सहुलियत होगी।
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को विवाह समारोहों के लिए भी एक आकर्षक राज्य के रूप में पेश किए जाने पर जोर दिया।
इससे पहले, प्रधानमंत्री ने मुखबा गांव में देवी गंगा के शीतकालीन मंदिर में पूजा-अर्चना की। यहां उनका पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री ने यहां से ट्रेकिंग और बाइकिंग रैलियों को भी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाद में प्रधानमंत्री देहरादून होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो गए।