मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 7, 2025 8:58 पूर्वाह्न | PM Narendra Modi

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत की उपलब्धियों और सफलताओं ने दुनिया भर में आशा की नई अलख जगाई

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत की उपलब्धियों और सफलताओं ने दुनिया भर में आशा की नई लहर जगाई है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया इसे भारत का युग कह रही है। नई दिल्ली में एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में श्री मोदी ने कहा कि भारत आज वैश्विक विकास को गति दे रहा है और विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर है।

   

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का भारत बड़ा सोचता है, महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय करता है और उल्लेखनीय परिणाम देता है। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और अब तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। श्री मोदी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक, दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता और तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप देश बन गया है। उन्होंने कहा कि भारत सौर ऊर्जा क्षमता के मामले में शीर्ष पांच देशों में शामिल है।

   

प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार पिछले प्रशासन के लगाए गए अवरोधों को लगातार समाप्‍त कर रही है। श्री मोदी ने कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र अब युवा अन्वेषकों के लिए खोल दिया गया है। इसके परिणामस्वरूप देश में 250 से अधिक अंतरिक्ष स्टार्टअप काम कर रहे हैं। देश के विकास के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्व के बारे में प्रधानमंत्री ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए पिछले दशक में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की बात की। उन्होंने कहा कि पहले सीरियल बम विस्फोट की खबरें और स्लीपर सेल नेटवर्क पर विशेष कार्यक्रम टेलीविज़न चैनल पर आम थी, लेकिन आज ऐसी घटनाएं टेलीविज़न चैनल और देश से गायब हो गई हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से अब तक लाभार्थियों के खाते में 42 लाख करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं। श्री मोदी ने कहा कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने परिवार में पहली बार राजनीति  में आने वाले एक लाख युवाओं को राजनीति में लाना चाहते हैं।