प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की सराहना की है। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए लगातार कदम उठा रही है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार देश भर में संपर्क सुविधा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वाराणसी हवाई अड्डा विकसित होने से लोगों का जीवन सुगम होगा और काशी का दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों को काफी सुविधा होगी।
श्री मोदी ने यह भी कहा कि गुजरात और तमिलनाडु के तटों पर पवन परियोजनाओं की मंजूरी से देश की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में वृद्धि होने के साथ ही कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी और इससे कई प्रकार की नौकरियों का सृजन होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र के वधावन में एक बड़ा बंदरगाह विकसित करने के फैसले से आर्थिक गति को बढ़ावा मिलेगा और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।