अगस्त 28, 2025 5:54 अपराह्न | PM Modi

printer

महात्मा अय्यंकाली की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा अय्यंकाली की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, उन्‍होंने कहा है कि महात्मा अय्यंकाली को सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में याद किया जाता है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि महात्मा अय्यंकाली ज्ञान और शिक्षा के प्रति भी गहरी आस्था रखते थे और उनके प्रयास आने वाली पीढ़ियों को न्यायसंगत और समतामूलक समाज की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।