प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल शाम जापान की प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष नुकागा फुकिशिरो और उनके प्रतिनिधिमंडल तथा व्यापार जगत के प्रमुखों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने जापान से और अधिक निवेश के लिए भारत में अनुकूल व्यापार माहौल और किए गए सुधारों का उल्लेख किया। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को व्यापार के लिए भारत सरकार के पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।
इस बैठक ने भारत और जापान के बीच मजबूत विशेष रणनीतिक और वैश्विक भागीदारी तथा परस्पर हित और सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों को रेखांकित किया। साथ ही दोनों देशों के बीच संसदीय आदान-प्रदान के महत्व पर भी बल दिया।