प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विएना में प्रोफेसर बिरगिट केल्नर, डॉ. मार्टिन गेन्स्ज़ले, डॉ. कैरिन प्रीसेन्डान्ज़ और डॉ. बोरयिन लारियोस से भी मुलाकात की। श्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ये सम्मानित शिक्षाविद और शोधकर्ता हैं जिन्होंने भारतीय इतिहास और संस्कृति के पहलुओं का अध्ययन करने के लिए महान प्रयास किए हैं। प्रधानमंत्री ने भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाने में उनकी भूमिका की सराहना की।
श्री मोदी ने नोबेल पुरस्कार विजेता एंटोन ज़िलिंगर से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि क्वांटम यांत्रिकी में श्री ज़िलिंगर ने अग्रणी भूमिका निभाई है। उनका कार्य शोधकर्ताओं और आने वाली पीढ़ियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय क्वांटम मिशन जैसे भारत के प्रयासों के बारे में बात की और जाना कि यह किस तरह से तकनीक और नवाचार के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र का पोषण कर रहा है।