प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर, जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा के साथ बैठक की। श्री मोदी ने कहा कि उनके तीसरे कार्यकाल में भी जापान के साथ संबंधों को प्राथमिकता दी जाती रहेगी।
भारत और जापान के बीच कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भागीदारी है। इनमें मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना और भारत-जापान औद्योगिक प्रतिस्पर्धात्मकता साझेदारी शामिल हैं। बैठक में, दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग संबंधी मौजूदा कार्यों की समीक्षा भी की।