राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने हाथरस घटना पर दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि घटना में महिलाओं और बच्चों सहित श्रद्धालुओं की मौत दिल दहला देने वाली है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि हाथरस में दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति में लोगों के मारे जाने पर उन्हें बहुत दुख हुआ। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने में जुटी है।
प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के निकट परिजन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की।