मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 24, 2025 8:06 अपराह्न | LeeJae-myung | Seoul | Washington

printer

राष्ट्रपति ली जे म्युंग: सियोल और वाशिंगटन द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए एक उचित समाधान निकालेंगे

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने आशा व्यक्त की है कि सियोल और वाशिंगटन द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए एक उचित समाधान निकालेंगे। दोनों देश इस वर्ष जुलाई में हुए एक व्यापक व्यापार समझौते के तहत सियोल द्वारा किए गए 350 अरब अमरीकी डॉलर के निवेश के वादे को अंतिम रूप देने के लिए प्रयासरत हैं।

 

राष्ट्रपति ली ने कोरियाई प्रायद्वीप में सैन्य तनाव कम करने और परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए सियोल के प्रयासों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि उनका देश शांति और स्थिरता को वैश्विक शांति ढांचे के निर्माण की कुंजी मानता है।