राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्‍ट्रपति भवन में ऐट होम का किया आयोजन

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्‍ट्रपति भवन में ऐट होम का आयोजन किया। इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो, उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सहित गणमान्‍य लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

 

 

सोशल मीडिया पोस्‍ट में राष्‍ट्रपति मुर्मु ने कहा कि गणमान्‍य व्‍यक्तियों के अलावा विभिन्‍न क्षेत्रों में उल्‍लेखनीय योगदान करने वाले जाने-माने नागरिकों और भारत सरकार के कई विकास कार्यक्रमों के लाभार्थियों ने भी रिसेप्‍शन में हिस्‍सा लिया। राष्‍ट्रपति ने कहा कि अतिथियों ने कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित जीवंत कलाओं और सांस्‍कृतिक गतिविधियों का भी आनंद लिया।