कर्नाटक के चन्नापटना, शिगगांव और संदुर विधानसभा क्षेत्र में कल होने वाले उपचुनावों के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। राज्य की चन्नापटना सीट पर केंद्रीय मंत्री और जनता दल (एस) के वरिष्ठ नेता एच.डी. एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी और कांग्रेस उम्मीदवार सी.पी. योगेश्वर के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है।
शिगगांव सीट से भाजपा सांसद बसवराज बोम्मई के बेटे भरत बोम्मई का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार यासिर अहमद खान पठान से है।
संदूर सीट से कांग्रेस के सांसद ई. तुकाराम मौजूदा विधायक थे और पार्टी ने अब उनकी पत्नी अन्नपूर्णा को इस सीट से उप चुनाव के लिए मैदान में उतारा है।
संदूर में दो लाख 36 हजार एक सौ मतदाता हैं, शिगगांव में 196 मतदान केंद्रों पर दो लाख 37 हजार छह सौ 69 मतदाता वोट डालेंगे और चन्नापटना में दो लाख 32 हजार नौ सौ 49 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।