अक्टूबर 17, 2024 7:26 अपराह्न | Chhattisgarh news | Cyber ​​Awareness

printer

साइबर जागरूकता पखवाड़े के तहत गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के विद्यालयों में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

साइबर जागरूकता पखवाड़े के तहत गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के विद्यालयों में चौदह और पन्द्रह अक्टूबर को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग साढ़े आठ सौ विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

 

वहीं, नारायणपुर जिले के ग्राम मैनपुर बाजार स्थल और देवगांव पोटाकेबिन के हायर सेकण्डरी स्कूल में साइबर क्राईम जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें साइबर टीम ने ग्रामीणों और स्कूली छात्रा-छात्राओं तथा शिक्षकों को संदिग्ध कॉल, लिंक या अंजान व्हाट्सएप ग्रुप और अन्य साइबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी दी। इस दौरान बैनर-पोस्टर के माध्यम से साइबर सुरक्षा के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।