आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर के माना स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के प्रांगण में आयोजित परेड कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों की ओर से पुलिस के शहीद वीर जवानों को नमन करते हुए शहीद स्मारक में पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने शहीद पुलिस अधिकारियों और जवानों के परिजनों को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट किए।
इस अवसर पर राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि पुलिस का काम अत्यंत जवाबदेही का होता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि पुलिस कर्मियों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण रखें और उनके कार्यो में मदद करें। राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या एक गंभीर चुनौती है, जहां हमारी पुलिस साहस, धैर्य और निष्ठा के साथ इस समस्या का सामना कर रही है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस हमारे पुलिस बलों के शौर्य, पराक्रम, बलिदान, देश-प्रेम, सजगता और इतिहास की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस जवान नक्सल पीड़ित क्षेत्रों के विकास और दुर्गम क्षेत्रों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में अपना योगदान दे रहें है।
इससे पहले, राज्यपाल और मुख्यमंत्री आज राजधानी रायपुर के राजीव स्मृति वन स्थित शहीद वाटिका पहुंचे, जहां अमर जवान स्तंभ में उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।