झारखंड के देवघर में छापेमारी कर पुलिस ने चार साइबर आरोपियों को किया गिरफ्तार

देवघर जिले के सारवां थाना क्षेत्र स्थित बाराटांड़ गांव के समीप एक जंगल में छापेमारी कर पुलिस ने चार साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ये सभी फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर आमलोगों से ठगी किया करते थे। ये सभी मधुपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल फोन और छह सिम कार्ड जब्त किये हैं।