प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल से इस महीने की पंद्रह तारीख तक मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर रहेंगे। मिजोरम यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कल बेराबी-सैरांग नई रेलवे लाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे। यह रेल लाइन मिजोरम की राजधानी आइजोल को भारतीय रेलवे के नेटवर्क से जोड़ेगी। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। 51 किलोमीटर से लम्बी इस रेल लाइन का निर्माण आठ हजार करोड रुपए की लागत से किया गया है।
इस परियोजना के साथ आइजोल पूर्वोत्तर राज्यों की चौथी राजधानी है जो भारतीय रेलवे नेटवर्क से जुडने जा रही है। इससे पहले गुवाहाटी, अगरतला और ईटानगर पहले ही राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जुड़ चुके हैं। इससे व्यापार, पर्यटन और आर्थिक विकास के नए आयाम खुलेंगे।
आकाशवाणी से बातचीत में मिजोरम के राज्यपाल और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जनरल सेवानिवृत्त वी०के० सिंह ने बेराबी-सैरांग रेल परियोजना को अत्यंत महत्वकांक्षी और महत्वपूर्ण बताया। जनरल सिंह ने कहा कि इस परियोजना से यात्रा और माल भाड़े की लागत में कमी आएगी और समय की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि इससे व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे।
मिजोरम यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री तीन रेल सेवाओं को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इनमें आइजोल (सैरांग) – दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, सैरांग-कोलकाता एक्सप्रेस और सैरांग-गुवाहाटी एक्सप्रेस शामिल हैं। प्रधानमंत्री मिजोरम के बाद कल ही मणिपुर जाएंगे। वे मणिपुर में आठ हजार पांच सौ करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
असम दौरे पर प्रधानमंत्री गुवाहाटी में डॉक्टर भूपेन हजारिका की एक सौ वीं जयंती समारोह में भाग लेंगे। वे इस अवसर पर सभा को संबोधित भी करेंगे। श्री मोदी राज्य में 18 हजार करोड़ रुपए से अधिक की प्रमुख बुनियादी ढांचागत और औद्योगिक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल भी जाएंगे। वे राजधानी कोलकाता में 16वें संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद बिहार दौरे पर श्री मोदी पूर्णिया हवाई अड्डे के नये टर्मिनल भवन का लोकार्पण करेंगे। वे राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ करेंगे तथा पूर्णिया शहर में लगभग 36 हजार करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।