प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने की 15 तारीख़ से जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की चार दिन की यात्रा पर रहेंगे। यात्रा के पहले चरण में, प्रधानमंत्री जॉर्डन जाएंगे। उनकी यह यात्रा जॉर्डन नरेश अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन के निमंत्रण पर हो रही है।
इस दौरान, दोनों नेता आपसी संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ को देखते हुए, इस दौरे को आपसी संबंधों की प्रगाढता और सहयोग के नए क्षेत्रों की तलाश के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।