प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात कनाडा के कनानास्किस शहर में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वे बदलती दुनिया में पहुंच और सामर्थ्य सुनिश्चित करने के लिए ऊर्जा सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचे और निवेश के भविष्य पर जी-7 चर्चाओं में भाग लेंगे। जी-7 सम्मेलन में श्री मोदी की यह लगातार छठी भागीदारी होगी। वे जी-7 नेताओं और अन्य आमंत्रित देशों के नेताओं तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के साथ महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वे शिखर सम्मेलन से अलग कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे, जिनमें कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्ने के साथ बैठक भी शामिल है।