मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 19, 2025 10:55 पूर्वाह्न | Coimbatore | PM Modi | PM-KISAN scheme | Tamil Nadu

printer

प्रधानंत्री मोदी तमिलनाडु के कोयम्‍बटूर से पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्‍त करेंगे जारी

प्रधानंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज तमिलनाडु के कोयम्‍बटूर से पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्‍त जारी करेंगे। यह किस्‍त 18 हजाार करोड़ रुपये से अधिक की है और इससे 9 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी। 
 
केन्‍द्रीय कृषि और किसान कल्‍याण मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश के 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को तीन लाख सत्‍तर हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है। इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को छह हजार करोड़ रुपये प्रतिवर्ष मिलते हैं। यह विश्‍व के सबसे बड़े प्रत्‍यक्ष लाभ अंतरण कार्यक्रमों में से एक है। इस योजना के लाभ उन किसानों को उपलब्‍ध कराए जाते हैं, जिनका भूमि विवरण पीएम किसान पोर्टल पर दर्ज है तथा जिनके बैंक खातों को आधार से जोड़ने और ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।