मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 22, 2025 7:28 पूर्वाह्न | G20 South Africa | G20 Summit | PM Modi

printer

प्रधानमंत्री मोदी जोहान्सबर्ग में शुरू हो रहे G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज से दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में शुरू हो रहे जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। तीन दिवसीय इस सम्मेलन के दौरान श्री मोदी सभी सत्रों में भाग लेंगे और भारत की प्रमुख प्राथमिकताओं को प्रस्तुत करेंगे, जिनमें ग्‍लोबल साउथ की चिंताएँ, सतत विकास, जलवायु कार्रवाई, ऊर्जा परिवर्तन और वैश्विक शासन में सुधार शामिल हैं। 2014 में पदभार ग्रहण करने के बाद से यह प्रधानमंत्री मोदी का 12वाँ जी20 शिखर सम्मेलन है। इस वर्ष का सम्मेलन विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह पहली बार है जब यह शिखर सम्मेलन अफ्रीकी महाद्वीप पर आयोजित किया जा रहा है।

इस वर्ष का विषय “एकजुटता, समानता और स्थिरता” है। अपनी अध्यक्षता में, दक्षिण अफ्रीका ने प्रमुख प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित किया है, जिसमें आपदा प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना, कम आय वाले देशों के लिए ऋण स्थिरता सुनिश्चित करना, न्यायसंगत ऊर्जा परिवर्तन के लिए वित्त जुटाना और समावेशी तथा सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण खनिजों का दोहन शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कल शाम जोहान्सबर्ग पहुँचे।