प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी का आज साइप्रस के निकोसिया स्थित राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इसके बाद वह साइप्रस के राष्ट्रपति निकोसे क्रिस्टो-डोलीडीज से भेंट की।
दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने और सहयोग की नई संभावनाओं का पता लगाने के लिए प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की जिसमें विशेष रूप से व्यापार, निवेश, बुनियादी ढांचे और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग शामिल रहा। वार्ता में भारत-यूरोपीय संघ संबंध और भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा जैसे क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
बाद में, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति निकोसिया टाउन हॉल का दौरा करेंगे। वे प्रतीकात्मक संयुक्त राष्ट्र युद्धविराम रेखा का संयुक्त दौरा करेंगे जो वैश्विक शांति के प्रयासों में भारत के दीर्घकालिक योगदान को रेखांकित करता है।
कल, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति निकोस ने लेमेसोस में भारतीय और साइप्रस के शीर्ष उद्यमियों के साथ एक उच्च स्तरीय व्यापार गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि साइप्रस के साथ व्यापार दोनों देशों के बीच बेहतर होते आर्थिक संबंधों का संकेत है। उन्होंने पिछले दशक में भारत में जीएसटी से लेकर डिजिटल नवाचार तक के बारे में बात की और साइप्रस के निवेशकों से जहाजरानी, एआई, सेमीकंडक्टर, फिनटेक और नागरिक उड्डयन जैसे क्षेत्रों में भारत में नए अवसरों का पता लगाने का आग्रह किया।