प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंच गए हैं, जहां एयर फ़ोर्स बेस वाटरलूफ़ में उनका भव्य स्वागत किया गया।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दुनिया के नेताओं के साथ वैश्विक मुद्दों पर सार्थक बातचीत की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत इस तीन दिवसीय सम्मेलन में सहयोग को मज़बूत करने, विकास की प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने और सभी के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने पर अपना ध्यान केन्द्रित करेगा।
जोहान्सबर्ग के सैंडटन सन पहुंचने पर दक्षिण अफ़्रीका में रहने वाले भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुति के साथ श्री मोदी का स्वागत किया। जब ये प्रवासी प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए इकट्ठा हुए तो वह जगह प्रधानमंत्री के लिए जारेदार नारों से गूंजने लगा। इस अवसर पर श्री मोदी ने प्रवासी भारतीयों से बातचीत भी की।
प्रधानमंत्री तीन दिन के इस सम्मेलन के सभी सत्रों में भाग लेंगे और वैश्विक दक्षिण की चिंताओं, सतत विकास, जलवायु कार्रवाई, ऊर्जा परिवर्तन तथा शासन में सुधार सहित भारत की प्रमुख प्राथमिकताओं पर बात करेंगे।
जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर, प्रधानमंत्री दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और कई अन्य विश्व नेताओं से मुलाकात करेंगे। वह भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका – आई बी एस ए नेताओं की बैठकों में भी भाग लेंगे। यह वैश्विक दक्षिण में आयोजित होने वाला लगातार चौथा जी-20 शिखर सम्मेलन है। इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का विषय एकजुटता, समानता और स्थिरता है। अपनी अध्यक्षता में, दक्षिण अफ्रीका ने आपदा प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने, निम्न-आय वाले देशों के लिए ऋण स्थिरता सुनिश्चित करने, न्यायसंगत ऊर्जा परिवर्तन के लिए वित्त जुटाने और समावेशी तथा सतत विकास के लिए महत्वपूर्ण खनिजों के दोहन को प्राथमिकता दी है।