मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

प्रधानमंत्री मोदी 25वें शंघाई सहयोग संगठन में भाग लेने के लिए चीन पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 25वें शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में सहभागिता के लिए आज चीन के तियानचिन पहुंचे। दो दिन की यह बैठक कल से शुरू हो रही है। सम्‍मेलन के दौरान श्री मोदी वैश्विक नेताओं से मिलेंगे और क्षेत्रीय सुरक्षा, संपर्क, सतत विकास तथा वैश्विक सहयोग के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सम्‍मेलन में, संगठन की 25 वर्ष की उपलब्धियों पर चर्चा होगी और अगले दस वर्ष की कार्य योजना को अंगीकृत किया जाएगा। 
 
यह पाचंवी बार है, जब शंघाई सहयोग संगठन की बैठक चीन में हो रही है। चीन के राष्‍ट्रपति श्री षी चिंगपिंग कार्यवाही की अध्‍यक्षता करेंगे। सम्‍मेलन में 20 से अधिक राष्‍ट्राध्‍यक्षों और दस अंतरराष्‍ट्रीय संगठनों के भाग लेने की संभावना है। सम्‍मेलन में शामिल हो रहे प्रमुख नेताओं में रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन भी शामिल हैं।