भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज आम आदमी पार्टी सरकार पर दिल्ली के लोगों को आवश्यक सुविधाओं और केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित रखने का आरोप लगाया। श्री गोयल ने नई दिल्ली में मीडिया से कहा कि दिल्ली सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना और आयुष्मान भारत योजना सहित केंद्र की कई योजनाएं लागू नहीं की।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को आम आदमी पार्टी के झूठे वादों से मुक्ति मिलेगी और उन्हें भाजपा की डबल इंजन सरकार से लाभ मिलेगा।
श्री गोयल ने केंद्रीय बजट में दी गई सुविधाओं के बारे में कहा कि इसमें 12 लाख रुपये तक की आय पर कर से छूट प्रदान की गई है जिससे मध्यम वर्ग को लाभ होगा। उन्होंने आगे कहा कि बजट कई क्षेत्रों पर केंद्रित है।
इनमें छोटे व्यवसायों का समर्थन करना, भारत को विनिर्माण केंद्र में बदलना और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना शामिल है।