अक्टूबर 21, 2024 8:09 अपराह्न | Chhattisgarh news

printer

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने बताया–आयोग द्वारा पूर्व में जारी नगर पालिका निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथि में आंशिक संशोधन किया गया

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने बताया कि आयोग द्वारा पूर्व में जारी नगर पालिका निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथि में आंशिक संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ जिलों द्वारा निर्वाचक नामावली के संबंध में दावा आपत्ति प्राप्ति की अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया गया था। जिलों से प्राप्त अनुरोध पर आयोग द्वारा विचार के बाद दावा आपत्ति प्राप्त करने की पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि तेईस अक्टूबर से बढ़ाकर तीस अक्टूबर तक कर दी गई है। वहीं, निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन सत्ताईस नवम्बर को किया जाएगा।