मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 17, 2024 9:04 पूर्वाह्न | Kiren Rijiju | mallikarjun kharge

printer

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भेंट की

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कल नई दिल्‍ली में राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भेंट की। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री रिजिजू ने कहा कि श्री खरगे ने अपने जीवन के अनेक महत्वपूर्ण अनुभव साझा किए। उन्‍होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष राष्ट्रहित में साथ मिलकर काम करेंगे।

 

18वीं लोकसभा का पहला सत्र इस महीने की 24 तारीख से शुरू होगा। सत्र के दौरान लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। इसी सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्‍त बैठक को संबोधित करेंगी। राज्यसभा का सत्र इस महीने की 27 तारीख से शुरू होगा। संसद सत्र का समापन अगले महीने की तीन तारीख को होगा।