मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 2, 2024 1:25 अपराह्न | India | Paris Olympic

printer

पेरिस ओलंपिक-2024: आज निशानेबाजी, तीरंदाजी, बैडमिंटन, जूडो, हॉकी और एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेंगे भारतीय खिलाड़ी 

पेरिस ओलंपिक खेलों के सातवें दिन कई भारतीय खिलाड़ी आज निशानेबाजी, तीरंदाजी, बैडमिंटन, जूडो, हॉकी और एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेंगे। निशानेबाजी में मनु भाकर आज दोपहर में महिलाओं की 25 मीटर पिस्‍टल स्‍पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में अपना अभियान शुरू करेगी। बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्‍स क्‍वार्टर फाइनल में आज शाम साढ़े छह बजे लक्ष्‍य सेन का मुकाबला चीनी-ताइपेई के चाऊ-तियेन-चेन से होगा।

   

पुरुष हॉकी के पूल मैच में आज शाम 4 बजकर 45 मिनट पर भारत और ऑस्‍ट्रेलिया आमने-सामने होंगे। भारतीय टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। जूडो में आज दोपहर 2 बजे के बाद महिलाओं की 78 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग के राउंड ऑफ 32 मैच में तूलिका मान का सामना क्यूबा की इडालिस ऑर्टिज़ से होगा। प्रतियोगिता के फाइनल सहित इस श्रेणी के सभी मैच आज ही होंगे।