छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और विनियमन अधिनियम को राज्य में जल्द ही लागू किया जाएगा। कल दुर्ग में पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि गेमिंग ऐप के माध्यम से देश में पैसा देकर गेम खेलने की प्रवृत्ति लगातार बढ़ रही थी। ऐसे ऐप समाज के लिए बहुत ही हानिकारक थे। इसी को ध्यान में रखते हुए संसद ने ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक पारित किया है। यह कानून नागरिकों को ऑनलाइन मनी गेम्स के खतरे से बचाएगा।