मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 8, 2024 12:45 अपराह्न | Hemant Soren | Jharkhand

printer

झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन सरकार के विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए एक घंटे का समय दिया गया

हेमंत सोरेन सरकार के शक्ति परीक्षण के लिए बुलाया गया झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आज सुबह शुरू हुआ। मुख्यमंत्री सोरेन ने राज्य विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया। विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने चर्चा के लिए एक घंटे का समय दिया है। चर्चा के बाद मतों का विभाजन होगा।

48 वर्षीय हेमंत सोरेन ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मिलने के एक सप्ताह के भीतर 4 जुलाई को शपथ ली थी।

81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में पांच सीटें खाली हैं। विश्वास मत जीतने के लिए 39 विधायकों का समर्थन जरूरी है। सत्तारूढ़ गठबंधन के पास 46 विधायकों का समर्थन है, जिसमें झामुमो के 27, कांग्रेस के 17 और राजद और सीपीआई (एमएल) के एक-एक विधायक शामिल हैं। वहीं विपक्ष में 27 विधायक हैं, जिनमें बीजेपी के 24 और आजसू के 3 विधायक शामिल हैं । तीन विधायक निर्दलीय हैं1 शपथ लेने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को 44 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा था।

विधानसभा में विश्वास मत जीतने के बाद मंत्रियों का शपथ समारोह आयोजित होने की संभावना है। मंत्रिमंडल में नये चेहरों को शामिल किये जाने की संभावना है।