राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आज नई दिल्ली में भूकंप जोखिम न्यूनीकरण के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें भूकंप के दौरान तैयारियों में सुधार और क्षति नियंत्रण को कम करने पर चर्चा की गई। कार्यशाला में भूकंप के बाद संपत्ति के नुकसान को कम करने के लिए लचीले बुनियादी ढांचे के निर्माण की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई।