संयुक्त अरब अमीरात में ओणम का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग चेंडा मेलम ढोल की गड़गड़ाहट, बाघ नृत्य, पारंपरिक केरल वेशभूषा और पौराणिक राजा महाबली के सम्मान में पारिवारिक उत्सव में शामिल हैं।
अमीरात भर के सुपरमार्केट और किराना स्टोरों में खरीदारों की चहल-पहल देखी गई। विदेशों में रहने वाले केरलवासियों के लिए ओणम एक क्षेत्रीय त्योहार से कहीं आगे बढ़कर सांस्कृतिक पहचान, सामुदायिक एकता और अपनी मातृभूमि से जुड़ाव का एक सशक्त प्रतीक है।