मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 10, 2024 8:33 अपराह्न | National Gopal Ratna Award | Nominations

printer

वर्ष 2024 के लिए राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए नामांकन इस महीने 15 तारीख से शुरू होंगे

वर्ष 2024 के लिए राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए नामांकन इस महीने 15 तारीख से शुरू होगें। नामांकन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन किया जा सकता है।

26 नवंबर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर पुरस्‍कार प्रदान किए जाएंगे। राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार में योग्यता प्रमाण पत्र, एक स्मृति चिन्ह और दो लाख से पांच लाख रुपये तक की राशि शामिल है।

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार हर साल दुग्‍ध उत्पादक किसानों, डेयरी सहकारी समितियों, दुग्‍ध उत्पादक कंपनियों, डेयरी किसान उत्पादक संगठनों और कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियनों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान किया जाता है।