जनवरी 17, 2025 8:07 अपराह्न

printer

1,000 से अधिक उम्‍मीदवारों के साथ 70 सदस्‍यीय दिल्‍ली-विधानसभा चुनाव की नामांकन-प्रक्रिया समाप्त

70 सदस्‍यीय दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आज एक हजार से अधिक उम्‍मीदवारों के नामांकन भरने के साथ समाप्‍त हो गई। नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन भाजपा की शिखा राय और नीरज बसोया ने आज अपने नामांकन पत्र भरे हैं।

 

अन्‍य उम्‍मीदवारों में आम आदमी पार्टी के अवध ओझा, राखी बिडलान और बंदना कुमारी ने भी अपने नामांकन पत्र भरे हैं। सोमवार तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।