जनवरी 18, 2025 12:50 अपराह्न

printer

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन-पत्रों की आज जांच की जाएगी

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल नामांकन-पत्रों की आज जांच की जाएगी। सोमवार तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। 70 सदस्‍यों की विधानसभा के लिए कुल एक हजार पांच सौ इक्‍कीस नामांकन पत्र भरे गए हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार नामांकन भरने के अंतिम दिन कल छह सौ 80 नामांकन पत्र भरे गए।

 

नई दिल्‍ली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सबसे अधिक 29 उम्‍मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस सीट से आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविन्‍द केजरीवाल का सामना भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है।

 

आयोग के अनुसार कालका जी सीट पर कुल 18 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। इस सीट पर वर्तमान मुख्‍यमंत्री आतिशी का मुकाबला भाजपा के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से है।