दिसम्बर 12, 2025 7:54 पूर्वाह्न | India | NewUS | ORFExecutiveDirector | Pakistan | US

printer

पाकिस्‍तान के साथ अमरीका की नई सक्रियता से दोनों देशों के बीच सहयोग में बाधा पड़ी है: ओ आर एफ के कार्यकारी निदेशक

ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक ध्रुव जयशंकर ने कहा है कि अमरीका द्वारा भारत पर उच्च शुल्क दर लगाए जाने और पाकिस्तान के साथ संबंध मजबूत करने की कोशिश से भारत-अमरीका सहयोग में बाधा पड़ी है। उन्होंने यह बात अमरीकी सदन की विदेश मामलों की उप-समिति के समक्ष कही। श्री ध्रुव ने कहा कि भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौता न कर पाने और पाकिस्तान की सेना के साथ नजदीकी से भारत-अमरीका सामरिक साझेदारी पूरी तरह से कार्यरूप न ले पाने का खतरा पैदा हो गया है।

फाउंडेशन से जुड़े दक्षिण एशिया मामलों के एक अन्य विशेषज्ञ जैफ स्मिथ ने भी उप-समिति में कहा है कि आज भारत के भौगोलिक-राजनीतिक महत्व की अनदेखी नहीं की जा सकती। उन्होंने यह भी कहा कि भारत दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में से एक है और रक्षा मामले में सबसे अधिक खर्च कर रहा है। श्री स्मिथ ने कहा कि चीन के तमाम पड़ोसी देशों में से भारत ने ही चीन की आक्रामक विदेश नीति का सबसे कड़ा प्रतिरोध किया है।