नीट पेपर लीक मामले में हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रधानाचार्य अहसानुल हक और उपप्रधानाचार्य इम्तियाज सहित चार लोगों को सीबीआई की रिमांड पूरी होने के बाद पटना के बेउर जेल भेज दिया गया है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 28 जून को इन्हें गिरफ्तार किया था।
इन लोगों को गहन पूछताछ के लिए दिल्ली में ब्यूरो के मुख्यालय लाया गया था। प्रधानाचार्य हजारीबाग के स्कूलों के को-ऑर्डिनेटर थे जबकि उपप्रधानाचार्य ओएसिस स्कूल के केन्द्र अधीक्षक थे।
जांच से पता चला कि पटना में खेमनीचक प्ले स्कूल से जब्त आंशिक रूप से जले प्रश्न पत्र राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी से प्राप्त प्रश्नपत्र से मिलते हैं। इस प्रश्नपत्र की श्रृंखला को हजारीबाग के कल्लू चौक में स्थित ओएसिस स्कूल के परीक्षा केन्द्र पर भेजा गया था।